मरीज को परिजनों से मिलाया
Gonda News - गोण्डा के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में डेल्प डेस्क की सक्रियता से दो लावारिस मरीज अपने परिजनों से मिल गए। अस्पताल में भर्ती दोनों मरीज बेहोशी की हालत में थे। हेल्प डेस्क ने उनके परिजनों से संपर्क किया...

गोण्डा। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में डेल्प डेस्क की सक्रियता से लावारिस मरीज अपने परिजन से मिल सके। परिजन मरीज को लेकर अपने साथ चले गए। हेल्प डेस्क मैनेजर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि दो मरीजों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हेल्प डेस्क लगातार उन मरीजों पर निगाह रख रहा था। उनके होश में आने पर बातचीत में पता चला कि एक मरीज लखनऊ के पृथीनगर अन्ना मार्केट निवासी बद्रीप्रसाद पुत्र राम किशुन तो दूसरा बिहार निवासी राम रंजन सिंह है। हेल्प डेस्क ने दोनों मरीजों के परिजनों से संपर्क साधा और उन्हें बुलाकर मरीजों को सुपुर्द कर दिया।
हेल्प डेस्क के इस कार्य की सभी लोग सराहना भी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।