भैंस नहलाने गया अधेड़ सरयू में डूबा
Gonda News - उमरी बेगमगंज के ग्राम पंचायत गढ़ी में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति सरयू नदी में अपने भैंसों को नहलाते समय डूब गया। शिवकुमार निषाद ने मवेशियों को वापस लाने के लिए नदी में कूदने का प्रयास किया, लेकिन वह...

उमरी बेगमगंज, संवाददाता । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ी में सरयू नदी में भैंस नहलाने गया अधेड़ की डूब गया। घटना शनिवार के दोपहर की है। गढ़ी माझा निवासी शिवकुमार निषाद शनिवार को दोपहर सरयू नदी में अपने मवेशियों को नहलाने गए थे। इसी बीच मवेशी नदी के उस पार जाने लगे तो उनको वापस लौटाने के लिए वह भी नदी में कूद गए और देखते ही देखते और डूबने लगे । वहां पर मौजूद ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते है उनका कोई पता नहीं चला। उसकी तलाश के लिए ग्रामीण कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। प्रधान लालू निषाद ने घटना की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए हैं खोजबीन जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।