Missing Youth s Skeleton Found Near Village Identification Made Through Aadhar Card आठ माह से लापता युवक का कंकाल मिला, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsMissing Youth s Skeleton Found Near Village Identification Made Through Aadhar Card

आठ माह से लापता युवक का कंकाल मिला

Gonda News - -पास मिले आधार कार्ड व कपड़ों से परिजनों की पहचान -पुलिस को सूचना

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 10 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
आठ माह से लापता युवक का कंकाल मिला

करनैलगंज, संवाददाता। करीब आठ माह से लापता युवक का शव कंकाल के रूप में गांव के करीब मिला। कंकाल के पास मिले एक बैग में आधार व आसपास पड़े कपड़ों से युवक की पहचान हुई। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने कंकाल को एकत्र करके अंतिम संस्कार कर दिया। ग्राम गोनवा के पूर्व प्रधान शिव पूजन गोस्वामी के मुताबिक गांव के ही कृष्णकुमार दूबे का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार दूबे पिछले करीब आठ महीनों से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश किया मगर नहीं मिला। शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने गांव के करीब ग्राम कादीपुर के पास एक गढ्ढे में नर कंकाल पड़ा देखा।

जिसकी सूचना पूरे गांव में फैली, जब वहां लोग एकत्र हुए तो कंकाल के पास ही एक बैग पडा देखा। जिसमें आधार कार्ड मिला, आसपास उसके कपड़े पैंट, शर्ट, जूते फैले थे। आधार कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान आशीष के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से पहचान किया। मृतक के पिता कृष्णकुमार ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही कंकाल को एकत्र करके अंतिम संस्कार कर दिया। पूर्व प्रधान ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए इंकार कर दिया था। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि सूचना मिली थी। लेकिन परिवार के लोग कोई शिकायत लेकर नहीं आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।