फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने डीएलए को बताई समस्याएं
Gonda News - गोंडा में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने औषध अनुज्ञापन अधिकारी मुकेश चंद्र जैन से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने फार्मासिस्टों की समस्याओं और लाइसेंस नवीनीकरण में आ रही...

गोंडा। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में स्थित नवनियुक्त औषध अनुज्ञापन अधिकारी व सहायक आयुक्त औषधि मुकेश चंद्र जैन से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने बताया कि उन्हें फार्मासिस्ट के समस्याओं से अवगत कराने के साथ लाइसेंस प्राप्त करने और नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त औषधि ने फार्मासिस्टों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कश्यप, धर्मेंद्र, अंकित पटवा, हिमांशु तिवारी, शुभम सैनी, विकास सिंह, अर्जुन शर्मा, ऋषि ओम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।