Seat Dispute on Private Bus to Naimisharanya Leads to Violence and Protest in Dhanepur गोण्डा: बस में सीट को लेकर विवाद, पथराव, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsSeat Dispute on Private Bus to Naimisharanya Leads to Violence and Protest in Dhanepur

गोण्डा: बस में सीट को लेकर विवाद, पथराव

Gonda News - धानेपुर में सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ जा रही एक निजी बस में सीट को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान बस चालक के साथ मारपीट हुई और बस पर पथराव किया गया। आक्रोशित यात्रियों ने थाने पर प्रदर्शन किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 11 March 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
गोण्डा: बस में सीट को लेकर विवाद, पथराव

धानेपुर, संवाददाता। सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ जा रही निजी बस में सीट को लेकर सोमवार रात कस्बे में विवाद हो गया। कुछ लोगों ने बस चालक के साथ मारपीट करते हुए बस पर पथराव व तोड़फोड़ की गई। इससे आक्रोशित लोगों ने रात में धानेपुर थाने पर आकर प्रदर्शन करते हुए कारवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा कर दिया है। बताया जाता है कि होली पर्व पर क्षेत्रीय लोग हर साल बड़ी संख्या नैमिषारण्य के नैमिष तीर्थ में स्नान दान और दर्शन पूजन करने जाते हैं। सोमवार को क्षेत्रीय लोग निजी बस बुक कराकर नैमिष तीर्थ जा रहे थे। धानेपुर कस्बे में सोमवार की रात करीब नौ बजे के आसपास बस पुराना बस अड्डा के पास आकर खड़ी हुई। इसी दौरान कुछ यात्री श्रद्धालु आए और सीट को लेकर चालक से विवाद करने लगे। कहासुनी के बाद चालक के साथ मारपीट व बस में तोड़फोड़ की गई। इसमें चार-पांच यात्रियों को भी चोटें आई जिससे उनमें आक्रोश फैल गया। इससे आक्रोशित यात्रियों ने थाने पर आकर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। इससे पुलिस का हाथ पांव फूल गया । चालक ने बताया कि जिस पंडा के माध्यम से कस्बा धानेपुर के यात्री ने सीट बुक कराई थी, वह नहीं थे जब उन्होंने कहा कि उनके आने पर आपको सीट मिलेगी इस पर वह भड़क गया और बस में आकर बवाल करने लगा। उसे अपशब्द कहते मारने-पीटने लगा। कुछ यात्रियों ने बताया कि बस में तमाम महिलाएं थी, युवक इसी बीच अपशब्द कहने लगा। बस पर पथराव किया जिससे चार से पांच लोगों को चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस ने थाने पर हंगामा प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर रात में ही रवाना किया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया सीट को लेकर यात्री चालक में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने आपस में ही समझौता कर लिया है। इसके बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए चले गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।