हर घर बिजली योजना के कार्य का शुभारंभ
Gonda News - ग्राम पंचायत सेमरी कला के दलेल नगर में विधायक प्रेम नारायण पांडे ने सौभाग्य सहज हर घर बिजली योजना के फेस 3 कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना सफल...

उमरी बेगमगंज, संवाददाता। ग्राम पंचायत सेमरी कला के दलेल नगर में शनिवार को तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने सौभाग्य सहज हर घर बिजली योजना के फेस 3 कार्य का शुभारंभ किया । विधायक ने कहा मोदी सरकार के नेतृत्व में हर-घर तक बिजली पहुंचाने की योजना बहुत ही सफल साबित हुई है और यदि कोई घर सर्वे में छूट गया है तो मुझे अवगत करायें उसके लिए मैं व्यवस्था करूंगा। हर घर को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोग संयम से काम करें किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें ।
पाकिस्तान को उसकी करतूत का सबक सिखा दिया गया है। मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद का समूल सफाया किया जाएगा। एसडीओ तरबगंज प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि सौभाग्य 3 के तहत छूटे हुए मजरों में बिजली पहुंचाने का काम विक्रान इंजीनियरिंग संस्था को मिला है।अगले कुछ दिनों में हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान सीनियर इंजीनियर राकेश फरकाले, इंजीनियर एसपी चौहान , सूरज मिश्रा ,सुधांशु तिवारी, सर्किल इंचार्ज अजय भारती ,भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ,रवि सिंह अन्नू सिंह ,विवेक सिंह ,प्रधान सेमरी अमित सिंह सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।