भाजपा कोषाध्यक्ष के निधन पर शोकसभा, दी श्रद्धांजलि
Gonda News - गोण्डा में भाजपा कार्यालय पर संगठन कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदीप मिश्रा को...

गोण्डा, संवाददाता । भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के निधन पर शुक्रवार को शोकसभा हुई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव, विधायक विनय कुमार द्विवेदी, प्रतीक भूषण सिंह, नवाबगंज चेयरमैन सत्येंद्र सिंह, एलबीएस प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, संदीप पांडे, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू ने कहा कि प्रदीप मिश्रा पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। दीपक अग्रवाल ने बताया कि वो विचारधारा के पोषक एवं मुखर व्यक्तित्व के धनी थे। श्रद्धांजलि देने वालों में राजा बाबू गुप्ता, दीपक गुप्ता, विद्याभूषण द्विवेदी, सोनी सिंह, गुड्डू सिंह, राजेश राय चंदानी, अनुपम प्रकाश मिश्रा, राजेश तिवारी, बीना राय, अर्जुन प्रसाद तिवारी, आशीष त्रिपाठी, मंशाराम वर्मा, विनय शर्मा, अविनाश जायसवाल, योगेंद्र वर्मा, श्याम सुन्दर मौर्य, संतोष चौरसिया, अभिषेक दत्त त्रिपाठी, अनंत राम शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विनीत सिंह, देव नारायण मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।