बेकाबू टैम्पो बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटा, चार घायल
Gonda News - गोंडा में एक अनियंत्रित टैम्पो ने मोटरसाइकिल सवार दम्पति को टक्कर मार दी, जिससे टैम्पो खड्ड में पलट गया। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें दम्पति और टैम्पो चालक शामिल हैं। घायलों को इलाज के...

अलावल देवरिया (गोंडा) । थाना कोतवाली देहात के सालपुर चौकी अन्तर्गत गोंडा उतरौला मार्ग पर गुरुवार को एक अनियंत्रित टैम्पो ने मोटरसाइकिल सवार दम्पति को टक्कर मार दी। इसके बाद खड्ड में पलट गया। घटना में मोटरसाइकिल सवार दंपति सहित चार लोग घायल हो गए । पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा है । सालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रामप्रकाश चंद्र ने बताया कि सालपुर बाजार के रहने वाले दुखःहरण सोनी अपनी पत्नी के साथ बच्चे का प्रवेश दिलाने के सम्बन्ध में धानेपुर की ओर जा रहे थे। गोंडा उतरौला रोड पर सिसउर अनदूपुर पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित टेंपो ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जाकर पलट गया ।
इस दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी , टैम्पो चालक व उसमें सवार एक युवक भी घायल हो गया । घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है । अभी किसी और से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है । टैम्पो को कब्जे में ले लिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।