वक्फ बोर्ड की 70 प्रतिशत संपत्तियों पर अवैध कब्जा : रमापति
Gonda News - पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड की वर्तमान व्यवस्था कमजोर है, जिसके कारण वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 बनाया गया है। इसका उद्देश्य वक्फ प्रशासन को सशक्त करना और गरीब वंचित मुसलमानों को...

गोण्डा, संवाददाता। पूर्व मंत्री व विधायक रमापति शास्त्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड की वर्तमान व्यवस्थापन प्रणाली बहुत ही दुर्बल है जिसमें कोई जवाबदेही नहीं है। इसी कारण से वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 बनाया गया है। ताकि वक्फ प्रशासन को व्यवस्थित किया जा सके तथा गरीब वंचित एवं शोषित मुसलमान को इसका लाभ मिल सके। विपक्षी दल जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। वक्फ संशोधन अधिनियम के अंतर्गत इसे और सशक्त बनाने का कार्य किया गया है। जिससे वक्फ बोर्ड से गरीब, मुसलमान को स्कूल, शिक्षा एवं पढ़ाई, रोजगार का अवसर प्रदान किया जा सके। लगभग 70% वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है, जबकि बाकी संपत्तियां मॉल, होटल और उद्योगों को नाममात्र किराए पर लीज पर दे दी गई है।
पूर्व मंत्री शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर पत्रकारों से रुबरु थे। कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के अंतर्गत राज्य वित्त पोषित सर्वेक्षण और वक्फ संपत्ति पर प्रतिबंध तथा राज्य सरकार के अधिकार और गैर मुस्लिम दान को शामिल करने की सीमाएं तय की गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।