शादी का रिश्ता ठुकराने पर किशोरी को भगा ले गया युवक
Gorakhpur News - गोरखपुर में 13 वर्षीय किशोरी को युवक ने शादी का रिश्ता ठुकराने के बाद भगा लिया। किशोरी की नानी ने तिवारीपुर थाने में युवक आमिर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तिवारीपुर थाना क्षेत्र में शादी का रिश्ता ठुकराने पर 13 वर्षीय किशोरी को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी की नानी की तहरीर पर गुरुवार को तिवारीपुर थाने में आमिर नाम के एक युवक पर अपहरण का केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तिवारीपुर पुलिस के मुताबिक, 13 वर्षीय किशोरी नानी के घर पर रहकर पढ़ाई करती है। महिला ने तहरीर में बताया है कि एक माह से नातिन आमिर से मोबाइल पर हमेशा बात करती थी। मना करने पर वह मान नहीं रही थी। आरोपी युवक ने नातिन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है। कुछ दिन पहले आरोपी युवक के परिवार के लोग शादी का रिश्ता लेकर घर पर आए थे। बच्ची की उम्र कम होने की वजह से शादी करने से मना कर दिया गया।
इसके बाद 09 अप्रैल को भोर में करीब चार बजे नातिन को आरोपी युवक भगा ले गया। काफी खोजबीन करने की कोशिश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है। तिवारीपुर थाने के उप निरीक्षक दीनानाथ पांडेय को इस केस की जांच सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि किशोरी व आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, बहुत जल्दी ढूंढ़ निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।