AIIMS Extends Employment of 410 Security Guards Amid Controversy एम्स के 410 गार्डों की सेवा एक माह और बढ़ाई गई, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAIIMS Extends Employment of 410 Security Guards Amid Controversy

एम्स के 410 गार्डों की सेवा एक माह और बढ़ाई गई

Gorakhpur News - गोरखपुर में एम्स के 410 सुरक्षा गार्डों का कार्यकाल एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है। गार्डों को 31 मई के बाद सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया था, जिससे रोजगार संकट उत्पन्न हो गया था। केंद्रीय ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
एम्स के 410 गार्डों की सेवा एक माह और बढ़ाई गई

गोरखपुर। एम्स में काम करने वाले 410 सुरक्षा गार्डों का एक माह का कार्यकाल और बढ़ा दिया गया है। एम्स प्रशासन ने यह फैसला गार्डों की सेवा समाप्ति को लेकर जारी विवाद के बीच लिया है। क्योंकि, गार्डों को 31 मई के बाद सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया था। शुक्रवार को एम्स के गार्डों ने प्रेस क्लब में अपनी बात रखते हुए यह जानकारी दी है। गार्ड अभिषेक मिश्रा, निधि, रूबी, अर्चना, रीमा सरोज आदि ने बताया कि 31 मई के बाद सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया था। इसकी वजह से 410 गार्डों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।

इस मामले में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान से मुलाकात की गई थी। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने बताया कि गार्डों की सेवा को एक माह का विस्तार दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।