Brutal Attack on Woman in Harpur Budhat Over Drain Dispute घर में घुसकर महिला पर हमला, आंखों में डाला ज्वलनशील पदार्थ, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBrutal Attack on Woman in Harpur Budhat Over Drain Dispute

घर में घुसकर महिला पर हमला, आंखों में डाला ज्वलनशील पदार्थ

Gorakhpur News - हरपुर बुदहट के बकुची गांव में नाली के पुराने विवाद में 50 वर्षीय महिला बीरमति देवी पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला किया। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसकी आंख में ज्वलनशील पदार्थ डालकर जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 12 March 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर महिला पर हमला, आंखों में डाला ज्वलनशील पदार्थ

हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना अंतर्गत सोनबरसा चौकी के बकुची गांव में नाली के पुराने विवाद में पड़ोसी ने घर में सो रही 50 वर्षीय महिला बीरमति देवी पत्नी स्व. छोटेलाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी महिला की आंख में ज्वलनशील पदार्थ डालकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घायल महिला के बेटे सन्दीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक आदर्श कुमार पुत्र ज्ञानदास निवासी बकुची पर मुकदमा दर्ज किया है, वहीं जब सोनबरसा चौकी इंचार्ज विजय कुमार गोंड़ आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी पहले ही घर पर ताला बन्दकर फरार हो चुका था। बताते चले कि बकुची निवासी आदर्श पुत्र ज्ञानदास और सन्दीप कुमार पुत्र स्व.छोटेलाल के बीच नाली का पुराना विवाद है। पीड़ित सन्दीप कुमार ने पुलिस को बताया कि 9 मार्च दिन रविवार लगभग ढाई बजे मेरी मां कमरे में सो रही थीं। मौका देखकर आरोपी आदर्श धारदार हथियार और लाठी लेकर अंदर घुस गया और मेरी मां को जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर हमला कर दिया। चौकी प्रभारी सोनबरसा बाबू विजय कुमार गोंड़ ने बताया कि महिला को मेडिकल के लिये भेजा गया है, आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी घर पर ताला बन्दकर फरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।