बांसगांव टाउन फीडर से जुड़े गांवों को हटाने की मांग
Gorakhpur News - बांसगांव व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय सिंह और गायत्री परिवार के आचार्य अवधेश शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर टाउन फीडर बांसगांव से जुड़े आधा दर्जन गांवों को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे...

बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय सिंह तथा गायत्री परिवार के आचार्य अवधेश शर्मा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित एक पत्र एसडीएम को सौंपकर टाउन फीडर बांसगांव से जोड़े गए आधा दर्जन गांवों को हटाकर किसी अन्य फीडर से जोड़ने की मांग की। एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि बांसगांव तहसील के कार्यालयों तथा बांसगांव नगर पंचायत के 12 वार्डों के उपभोक्ताओं को अबाधित विद्युत आपूर्ति के लिए शासन द्वारा वर्ष 2013-14 में 33/11 केवी का एक अतिरिक्त विद्युत उपकेन्द्र "बांसगांव तहसील" की स्थापना करायी गई है।
इस उपकेन्द्र से नगर पंचायत के उपभोक्ताओं से नगरीय विद्युत आपूर्ति की दर से बिल वसूल किया जाता, लेकिन विभाग के अभियंताओं द्वारा नियमों को नजरअंदाज कर अनियमित तरीके से इस उपकेन्द्र से ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के ग्राम देवड़ार खुर्द, चांड़ी, आशेखोर, मसहापार, परसौना, लाहीडाड़ी तथा बैदौली पल्टन सिंह को भी जोड़ दिया गया। इससे शासन की मंशा पर पानी तो फिर ही रहा है, साथ ही इन गांवों में आयेदिन होने वाले फाल्ट से तहसील मुख्यालय पर आपूर्ति भी बाधित होती रहती है।
33/11 केवी बांसगांव तहसील उपकेन्द्र से जोड़े गये उपरोक्त गांवों को हटाकर 33/11 केवी उपकेन्द्र (ग्रामीण) से सम्बद्ध करने के सम्बंध में विद्युत वितरण निगम क्षेत्र-गोरखपुर के मुख्य अभियंता को कार्यवाही के लिए प्रभावी निर्देश पत्र जारी किया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।