अगुवानी में निषाद वाला गाना बजाने पर डीजे संचालक को पीटा, केस
Gorakhpur News - खड़खड़िया गांव में शादी की अगुवानी के दौरान डीजे संचालक संदीप सिंह पर राजू और गिरहू सहानी समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से हमला किया। संदीप ने पुलिस को बताया कि उसे निषाद वाला गाना बजाने के लिए कहा गया...

कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खड़खड़िया गांव में शादी की अगुवानी में निषाद वाला गाना बजाने को लेकर गांव के राजू, गिरहू सहानी व पांच अज्ञात लोगों ने डीजे संचालक को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित संदीप सिंह की तहरीर पुलिस राजू व गिरहू समेत पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के रामचौरा निवासी संदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि डीजे बजाकर अपना गुजर बसर करता है। क्षेत्र के खड़खड़िया गांव के गोबरहिया टोले पर शादी में डीजे लेकर गया था। रात 11 बजे अगुवानी हो रहा था। उसी दौरान गोबरहिया के राजू सहानी व गिरहू सहानी पांच छः लोगों के साथ आये और कहने लगे कि निषाद वाला गाना बजाओ।
इसी बात को लेकर मुझे लाठी डंडे राड से पीटने लगे, जिससे मैं बेहोश गिर गया। मेरा साथी 112 नंबर पर फोन किया तो पीआरबी पुलिस आयी थाने पर शिकायती पत्र देने की बात कहकर लौट आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।