Father-Son Assaults Over Auctioned Land Dispute in Shahpur बैंक से नीलामी में खरीदी थी जमीन,अपना बता पिता-पुत्र ने पीटा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFather-Son Assaults Over Auctioned Land Dispute in Shahpur

बैंक से नीलामी में खरीदी थी जमीन,अपना बता पिता-पुत्र ने पीटा

Gorakhpur News - पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद।पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के राप्ती नगर फेज फोर में बैंक से नीलाम की गई जमीन को बुधवार को साफ सफाई करन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
बैंक से नीलामी में खरीदी थी जमीन,अपना बता पिता-पुत्र ने पीटा

पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के राप्ती नगर फेज फोर में बैंक से नीलाम की गई जमीन की बुधवार को साफ-सफाई करने युवक पहुंचे तो पिता-पुत्र ने मारपीट कर घायल कर दिया। धमकी दी कि जमीन पर दोबारा आए तो जान से मार देंगे। शाहपुर पुलिस ने आरोपी पिता सूरज नाथ और उनके दो बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के असुरन विष्णु मंदिर स्थित भेड़ियागढ़ निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने शाहपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ महीने पहले बैंक ऑफ इंडिया शाखा से राप्ती नगर में नीलाम की गई जमीन को बैनामा कराया था। बुधवार को उनका भतीजा रजत गुप्ता उस जमीन की साफ-सफाई कराने गया था। आरोप है उसी मोहल्ले के पिता-पुत्र ने जमीन पर देखते ही रजत को गाली देते हुई धक्का दे दिया। फिर उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि दोबारा जमीन पर दिखे तो जान से मार देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।