सेवायोजन कार्यालय शिफ्ट करने के लिए जल्द स्थान चिह्नित करें
Gorakhpur News - गोरखपुर में कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंडलीय समिति के साथ बैठक की, जिसमें एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण की तैयारियों की समीक्षा की गई। नलकूप कार्यालय और आवास को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण को लेकर मंगलवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंडलीय समिति के साथ बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने नलकूप कार्यालय व परिसर में स्थित आवास के साथ ही सेवायोजन कार्यालय को जल्द शिफ्ट करने के लिए स्थान चिह्नित करने का निर्देश दिया। साथ ही मंडलीय कार्यालय के निर्माण पर आने वाले खर्च को वहन करने के लिए शासन से मिली भूमि का आकलन कर इसे ई-नीलामी के जरिए बिक्री की प्रक्रिया पूरी करने को कहा। जीडीए उपाध्यक्ष ने कमिश्नर को बताया कि शासन स्तर से भूमि मौद्रीकरण के तहत निशुल्क मिली 55,200 वर्ग मीटर भूमि की ई-नीलामी के जरिए बिक्री की तैयारी शुरू कर दी गई है।
भूमि की कीमत का आकलन करने के साथ ही ट्रांजेक्शन एडवाइजरी के लिए अनुबंधित फर्म इंटीग्रेटेड स्टूडियो फार एनवायरमेंटल एफर्ट्स एण्ड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (इनसीडइंडिया) को जिम्मेदारी दी गई है। फर्म जल्द ही अपनी रिपोर्ट दे देगी। रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिंचाई विभाग के नलकूप परिसर की नजूल की 13.53 एकड़ भूमि पर ट्विन टॉवर की तर्ज पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण होना है। निर्माण पर करीब 316.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हाल ही में शासन ने मंडलीय कार्यालय के लिए 20 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं। इससे नलकूप परिसर में बने आवासों को नजूल की चार हजार वर्ग मीटर भूमि पर बने उप श्रम आयुक्त कार्यालय (पुराना) में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। कमिश्नर ने नलकूप विभाग के कार्यालय और आवास को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया। जीडीए को सेवायोजन कार्यालय की भी भूमि मिली है। ऐसे में कमिश्नर ने इस कार्यालय को भी शिफ्ट करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान डीएम कृष्णा करुणेश, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, ओएसडी प्रखर उत्तम भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।