पानी की किल्लत से जूझ रहे शहीद बंधू सिंह नगर के 600 परिवार
Gorakhpur News - समस्या : 45 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी ट्यूबवेल सफल नहीं

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के जलकल विभाग से इलाहीबाग-तिवारीपुर पावर हाउस के पास हाल ही में स्थापित डीप बोरिंग ट्यूबवेल फेल होने की स्थिति में पहुंच गया है। करीब 45 लाख रुपये की लागत से लगाए गए इस ट्यूबवेल से पानी के साथ बालू आने से 600 परिवारों को समस्या हो रही है।
वार्ड संख्या 55, शहीद बंधू सिंह नगर में पेयजल संकट को दूर करने के उद्देश्य से निगम ने 300 मीटर गहराई तक यह ट्यूबवेल स्थापित कराया था, लेकिन शुरुआत से ही इस बोरिंग से बालू मिला पानी निकल रहा है। ट्यूबवेल लगाने वाली फर्म के कई प्रयासों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। फर्म के मालिक किशोर विश्वकर्मा का कहना है कि साफ पानी लाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन पानी के साथ बालू आ रहा है। यह मामला नगर निगम में विचाराधीन है।
स्थान बदलने पर विचार, लेकिन लागत को लेकर असमंजस
इधर, जलकल विभाग ट्यूबवेल के स्थानांतरण पर विचार कर रहा है, लेकिन नए स्थान पर फिर से ट्यूबवेल स्थापित करने में आने वाली लागत को लेकर विभागीय स्तर पर असमंजस है। स्थानीय निवासियों ने जल संकट को लेकर नाराजगी जताई है और नगर निगम से जल्द समाधान की मांग की है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रयास जारी हैं। जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। बंधू सिंह नगर वार्ड के इलाहीबाग, घोसीपुर, सुफीहाता समेत कई क्षेत्रों में जलस्तर काफी नीचे है। ऐसे में स्थान बदलने पर 400 से 500 मीटर गहराई में बोरिंग करना होगा। जलकल विभाग फिलहाल इस पर विचार कर रहा है।
ट्यूबवेल सक्सेस नहीं होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी अधिष्ठापन करने वाली फर्म की होती है। फर्म को दूसरे स्थान पर ट्यूबवेल लगाना होगा। इसके लिए वार्ड में जमीन तलाश की जा रही है।
-रघुवेंद्र कुमार, महाप्रबंधक जलकल नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।