साहू समाज ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
Gorakhpur News - गोरखपुर में साहू कल्याण समिति ने होली मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक जयकिशन साहू ने समाज की एकता और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। समारोह में मेधावी छात्रों और समाजसेवियों को...

गोरखपुर, निज संवाददाता। साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के तत्वावधान में खजांची चौराहा स्थित गोविंद पैलेस में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक (गाजीपुर) जयकिशन साहू उपस्थित रहे।
समारोह में विभिन्न समाजसेवियों एवं उद्यमियों ने समाज की एकता और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। मुख्य अतिथि ने समाज को संगठित होकर राजनीतिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।