Gorakhpur Municipal Corporation Issues Notices to Vacate 53 Shops and Market सूबा बाजार में 53 दुकानें और हाट बाजार को नोटिस जारी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Municipal Corporation Issues Notices to Vacate 53 Shops and Market

सूबा बाजार में 53 दुकानें और हाट बाजार को नोटिस जारी

Gorakhpur News - गोरखपुर नगर निगम ने खोराबार उर्फ सूबा बाजार में स्थित 53 दुकानों और हाट बाजार को खाली कराने के लिए नोटिस चस्पा किया है। दुकानदारों को नोटिस मिलने के एक सप्ताह के भीतर दुकानें खाली करने के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 6 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
सूबा बाजार में 53 दुकानें और हाट बाजार को नोटिस जारी

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सदर तहसील के खोराबार उर्फ सूबा बाजार के दो गाटों में बनी 53 दुकानें और हाट बाजार को खाली कराने के लिए सोमवार को नगर निगम ने नोटिस चस्पा कर दिया। कुछ दुकानदारों को भी नोटिस दिया गया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने नोटिस चस्पा होने की तिथि से सात दिन के अंदर दुकानें और हाट बाजार स्वेच्छा से खाली करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में निगम स्वयं दुकानों को खाली करा कब्जा लेगा, जिसका खर्च भी अवैध कब्जेदारों से वसूल किया जाएगा। खोराबार उर्फ सूबा बाजार में गाटा संख्या 698 ख में 0.194 हेक्टेयर और गाटा संख्या 700 ख में 0.235 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि है।

तत्कालीन अध्यक्ष भूमि प्रबंधक समिति ने इस भूमि पर 53 दुकानें और हाट बाजार के लिए टिन शेड का निर्माण कराया था, जहां सब्जी, अनाज और कपड़े आदि की दुकानें लगती हैं। इन दुकानों और हाट बाजार का संचालन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित कमेटी संचालित करती थी। साल 2018 में राजस्व ग्राम खोराबार उर्फ सूबा बाजार नगर निगम की सीमा में शामिल हो गया, जिससे संबंधित संपत्ति नगर निगम में निहित हो गई लेकिन कब्जेदारों से निगम को कोई किराया भी नहीं मिल रहा था। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह कहते हैं कि दुकानों को खाली कराकर इन्हें नए सिरे से आवंटित किया जाएगा। खास-खास नगर निगम के राजस्व विभाग ने दुकानदारों को थमाया नोटिस, चस्पा भी किया नोटिस मिलने की तिथि से एक सप्ताह में दुकानें स्वेच्छा से खाली करने के निर्देश नोटिस की अवधि खत्म होने के बाद जबरन खाली कराई जाएगी दुकानें दुकानों और हाट बाजार को खाली करा नए सिरे से आवंटित करेगा निगम इन्हें दिया गया दुकान खाली करने का नोटिस जोखू पासवान, राममिलन पासवान, सिंगारे पासवान, चंदन जायसवाल, शिव पूजन, शिव शंकर, प्रेमलाल, अनुराग कुमार, जगनरायण, विद्यासागर मिश्र एडवोकेट, चंद्रेस पासवान, लोकेश पासवान, जयहिंद, राममिलन पासवान, विजयशंकर, छोटेलाल पासवान, चंदन जायसवाल, उर्मिला देवी, लोकेश पासवान, राजकपूर, आशा देवी, जोखू पासवान, लोकेश पासवान, विजय जायसवाल, उमेश चौधरी, हरि कुमार, उमेश चौधरी, वृद्धाश्रम भवन सरकारी, अरुन पासवान, लोकेश पासवान, विशाल, बाल किशुन, अरविन्द्र शर्मा, आशिक अली समेत अज्ञात मिला 53 को दुकानें खाली करने के लिए नोटिस देने के साथ दुकानों पर चस्पा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।