ई रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर दी जान
Gangapar News - करमा बाजार में मंगलवार सुबह बैजनाथ यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैजू ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पारिवारिक कलह और नशे की आदत के कारण उसने यह कदम उठाया। उसकी चार बेटियां...
करमा, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाने की करमा चौकी क्षेत्र के करमा बाजार में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करमा बाजार निवासी झल्लर यादव का 38 वर्षीय पुत्र बैजनाथ यादव उर्फ बैजू ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में पत्नी और चार बेटियां हैं। सोमवार शाम पूरे परिवार के लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए।
रात में किसी समय बैजू छत के हुक में रस्सी बांधकर फांसी पर लटक गया। सुबह बैजू की पत्नी सोकर उठी तो पति को फंदे से लटकता देख रोने चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर करमा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में बैजू को फंदे से नीचे उतारा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के लोगों ने बताया कि बैजू का आए दिन भाइयों व परिवार के लोगों से लड़ाई झगड़ा होता रहता था। वह नशे का भी आदी था। पारिवारिक कलह के कारण ही उसने फांसी लगाकर जान दे दिया। उसके चार बेटियां हैं जो पढ़ाई कर रही हैं। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। बैजू की मौत से उसके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या पैदा हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।