Kanpur Tragedy Young Wife Commits Suicide Amid Family Disputes महाराजपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Tragedy Young Wife Commits Suicide Amid Family Disputes

महाराजपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

Kanpur News - महाराजपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान महाराजपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान महाराजपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 6 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
महाराजपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर। महाराजपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत पर पति बेहाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महाराजपुर के चांदनपुर ड्योढ़ी घाट निवासी अजय गौतम मजदूरी करते है। परिवार में 25 वर्षीय पत्नी रंजना देवी व आठ माह के बेटे के अलावा मां राजेश्वरी, पिता नंदकिशोर व तीन भाई अनिल, रिंकू और सनी हैं। अजय ने बताया कि दो मई को वह काम पर था। इस दौरान रंजना ने फांसी लगा ली थी। आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने फंदे से उतारकर उसे रामादेवी स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

हालत बिगड़ने पर उसे रविवार को हैलट लाए, जहां सोमवर रात उपचार के दौरान रंजना की मौत हो गईं। मृतका मूलरूप से उन्नाव बीघापुर के अटवट की रहनी वाली थी। अजय गौतम के मुताबिक, बड़े भाई अनिल का पत्नी रीना से विवाद चल रहा है। भाई पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज हैं। 27 अप्रैल को घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा हुआ था। गृहस्थी का सामान जब्त होने की जानकारी पर रंजना सदमे में थी। इस कारण 2 मई को उसने ने फांसी लगाईं थी। मामले में शेखपुर चौकी इंचार्ज अनीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के जेठ का पत्नी से विवाद चल रहा है। कोर्ट से बच्चों के भरण-पोषण को नोटिस आया था। इसको तामिल कराने के लिए अनिल को चौकी बुलाया गया। कुर्की के नोटिस चस्पा करने की बात निराधार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।