Uttarakhand Lower PCS Exam Preparations Meeting Held for 11 May Exam लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand Lower PCS Exam Preparations Meeting Held for 11 May Exam

लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11 मई को आयोजित की जाने वाली लोअर पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को एडीएम अशोक कुमार जोशी की अध

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 6 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को

रुद्रपुर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से 11 मई को आयोजित की जाने वाली लोअर पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को एडीएम अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें परीक्षा संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीएम जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू नकल विरोधी कानून का परीक्षा में कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल सूचित किया जाए। गर्मी के मद्देनज़र सभी केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, अभ्यर्थियों के सामान रखने के लिए पृथक काउंटर और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पांडे ने बताया कि परीक्षा 11 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रुद्रपुर एवं किच्छा में 18 और खटीमा में 8 केंद्र शामिल हैं। गोपनीय सामग्री की सुरक्षा को पुलिस बल व सुरक्षा तंत्र की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। बैठक में सीओ आरडी मठपाल, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, अभिहित अधिकारी प्रकाश फुलेरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकल चौधरी, सचिव मंडी मोहन जोशी, उप श्रमायुक्त केके गुप्ता, सहायक श्रमायुक्त शैलेश सती, अधिशासी अभियंता विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, एटीओ हरीश पंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।