19 जिलों में नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में आज होगी मॉक ड्रिल, बजेगा सायर, होगा ब्लैक आउट
Lucknow News - डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नागरिक सुरक्षा संगठन और पुलिस के द्वारा मॉक ड्रिल की पूरी तैयारी की गई है। यह ड्रिल सभी 75 जिलों में होगी, जिसमें युद्ध के समय नागरिकों को बचाने के लिए...

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा-सारी तैयारियां पूरी डीजी सिविल डिफेंस बोले-कमियां मिलने पर सुधारी जाएंगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम को नागरिक सुरक्षा संगठन और पुलिस एक साथ मॉक ड्रिल करेंगे। इसमें कई अन्य सरकारी विभाग भी शामिल रहेंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह मॉक ड्रिल पहले यूपी के 19 जिलों में ही होनी थी लेकिन डीजीपी प्रशांत कुमार ने साफ किया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। फिर कुछ चिन्हित स्थानों पर ब्लैक आउट भी होगा। इसके साथ ही सायरन भी बजेगा।
युद्ध के समय हवाई हमलों के दौरान नागरिकों को बचाने के लिए ऐसे अभ्यास किए जाते है। ब्लैक आउट (सभी तरह की लाइट बंद) होने पर किस तरह से पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग काम करते हैं, इसका अभ्यास भी किया जाएगा। इससे पहले 1971 में भारत-पाक युद्ध से पहले मॉक ड्रिल की गई थी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से 19 जिलों में यह मॉक ड्रिल की जानी थी। इन जिलों को ए, बी व सी कैटेगरी में रखा गया था। यूपी में शासन ने निर्देश दिया है कि यूपी के सभी 75 जिलों में मॉक ड्रिल होगी। इसमें नागरिक सुरक्षा संगठन, आपदा प्रबन्धन की टीमे भी पुलिस के साथ रहेंगी। लखनऊ में शाम चार व सात बजे होगी मॉक ड्रिल लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस ने तय किया है कि बुधवार को शाम चार बजे अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए के जरिए व कुछ अन्य स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इसके बाद शाम सात बजे लखनऊ पुलिस लाइन व बीकेटी में ब्लैक आउट किया जाएगा। शाम 6:58 पर सायरन भी बजेगा। डीजी नागरिक सुरक्षा अभय प्रसाद ने बताया कि बुधवार को मॉक ड्रिल में जो कमियां मिलेगी, उन्हें दूर करने के लिए अन्य दिनों में भी ऐसी मॉक ड्रिल कराई जाएगी। चार बजे की मॉक ड्रिल पूरी होते ही उसकी रिपोर्ट केन्द्र में भेजी जाएगी। नागरिक सुरक्षा संगठन ने अपने कार्यालय वाले 15 जिलों में 17 स्थानों पर मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।