गुरुआ में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
गुरुआ, एक संवाददाता। गुरुआ-दरियापुर सड़क पर बैजू बिगहा मोड़ के पास सोमवार की रात अज्ञात

गुरुआ-दरियापुर सड़क पर बैजू बिगहा मोड़ के पास सोमवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रामेश्वर यादव का पुत्र शंभु यादव (30) गुरुआ के बैजू बिगहा गांव का रहने वाला था। सोमवार की रात वह बगल के गांव मल्लाह टोली से तिलक समारोह में भाग लेकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बैजू बिगहा मोड़ के पास एक वाहन की चपेट में आ गया। इससे शंभु की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इसकी जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक परिजन ने थाने में आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।