आईएएस कौशल राज शर्मा जाएंगे दिल्ली, तीन साल के लिए मिली प्रतिनियुक्ति
Lucknow News - - दिल्ली सचिवालय में तैनाती मिलने की चर्चा लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश कॉडर वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को तीन साल के लिए दिल्ली में प्रतिनियुक्ति मिली है। चर्चा है कि उन्हें दिल्ली सचिवालय या फिर पीएमओ में महत्वपूर्ण पद पर तैनाती मिल सकती है। वह हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्हें दिल्ली की मुख्यमंत्री का सचिव भी बनाया जा सकता है। डीओपीटी के अनुसचिव अंशुमान मिश्रा ने मंगलवार को उन्हें दिल्ली में प्रतिनियुक्ति देने संबंधी आदेश जारी किया। कौशल राज शर्मा 31 अक्तूबर 2019 को वाराणसी के जिलाधिकारी बनाकर भेजे गए थे। पदोन्नति मिलने के बाद उन्हें 7 अक्तूबर 2022 को वहीं का मंडलायुक्त बना दिया गया।
वह करीब छह साल तक वाराणसी में रहे। उन्हें प्रधानमंत्री के विश्वास पात्र अफसरों में माना जाता है। उन्हें 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव बनाकर भेजा गया। उसी समय से माना जा रहा था कि उन्हें जल्द ही केंद्र या फिर दिल्ली में तैनाती मिलेगी। कौशल राज शर्मा को प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कॉडर (दिल्ली पोस्टिंग) में बुलाया गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली में उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इससे पहले वाराणसी के कमिश्नर रहे दीपक अग्रवाल को भी वाराणसी से सीधे दिल्ली बुलाया गया था। वह भी पीएम मोदी के करीबी थे। कौशल राज शर्मा का तीन साल पहले डीएम वाराणसी रहते हुए प्रयागराज मंडलायुक्त के पद पर तबादला किया गया था, लेकिन आधी रात को उनका तबादला रोक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।