चौथे दिन में डाउन सर्वर में अटकी रजिस्ट्री
Gorakhpur News - गोरखपुर। रजिस्ट्री कार्यालय में शनिवार को लगातार चौथे सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री य में शनिवार को लगातार चौथे सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री

गोरखपुर। रजिस्ट्री कार्यालय में शनिवार को लगातार चौथे सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री वसीयत कराने पहुंचे लोगों को मायूस होना पड़ा। कुछ लोगों को घंटों इंतजार के बाद कामयाबी मिली तो आधे से अधिक लोगों को वापस लौट जाना पड़ा। सदर प्रथम एवं द्वितीय में हर दिन करीब 150 रजिस्ट्री होती है, लेकिन शनिवार को 40 प्रतिशत रजिस्ट्री ही पाई थी। जिन लोगों का कार्य नहीं हुआ, उन्हें सोमवार को बुलाया गया है। अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चौथे दिन सर्वर डाउन था इसलिए मुवक्किलों को समय से बुलाया गया था। देर शाम को सर्वर चला तो बैनामा हुआ, जबकि काफी लोग वापस चल गए।
इस मामले में एआईजी स्टॉम्प संजय कुमार दुबे ने बताया कि सर्वर की समस्या प्रदेश स्तरीय है। इसमें सुधार के लिए मैसेज किया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।