Gorakhpur Ring Road and Road Widening Projects Approved for Economic Development फर्म चयनित, जल्द शुरू होगा रिंग रोड का निर्माण, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Ring Road and Road Widening Projects Approved for Economic Development

फर्म चयनित, जल्द शुरू होगा रिंग रोड का निर्माण

Gorakhpur News - गोरखपुर में नगर निगम ने नौसड़ से बाघागाड़ा फोरलेन तक रिंग रोड और नकहा ओवरब्रिज से हड़हवा फाटक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए ठेकेदार का चयन कर लिया है। दोनों परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ रुपये से अधिक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 25 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
फर्म चयनित, जल्द शुरू होगा रिंग रोड का निर्माण

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नौसड़ एकला बंधा से बाघागाड़ा फोरलेन तक रिंग रोड निर्माण के लिए नगर निगम ने ठेकेदार फर्म का चयन कर लिया है। फर्म प्रभा कंस्ट्रक्शन जल्द ही अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण शुरू करेगी। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत नगर निगम ने 8.17 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। शासन स्तर पर परियोजना को स्वीकृत करते हुए सम्पूर्ण धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई। इस सड़क को दो हिस्से में बनाया जाएगा। पहले पार्ट में नौसड़ से 1100 मीटर तक सड़क 07 मीटर चौड़ी रहेगी। इसके दोनों तरफ 1.50 मीटर की इंटरलॉकिंग की जाएगी। इसके बाद 1780 मीटर की लंबाई में सड़क 3.75 मीटर रहेगी। सड़क बन जाने से वहां पर शहरवासी मॉर्निंग वॉक के लिए भी जा सकेंगे। वहां पर वहां पर बेंच, लाइट भी लगाई जाएगी। नौसड़ से बाघागाड़ा फोरलेन तक जाने के लिए शहरवासियों को कई बार जाम में फंसना पड़ता है। सड़क से बन जाने से उनको काफी राहत मिलेगी। अभी लोगों को नौसड़ चौक से बाघागाड़ा जाना पड़ता था लेकिन इस रोड की मदद कम समय और कम दूरी तय कर फोरलेन तक पहुंच जाएंगे।

दीपावली तक नकहा ओवरब्रिज से हड़हवा फाटक तक चौड़ी होगी सड़क

गोरखपुर। नकहा ओवब्रिज से रामजानकी नगर चौराहा होते हुए हड़हवा फाटक रोड तक सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होगा। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर मेसर्स मॉ शारदा कंस्ट्रक्शन का चयन किया है। अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित फर्म जल्द ही काम शुरू करेगी। इस मार्ग का चौड़ीकरण करने के साथ ही सुदृढीकरण भी किया जाएगा। शासन स्तर से परियोजना के लिए 12 करोड़ 48 लाख 36 हजार रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है। नकहा पुल मुख्य मार्ग से रेलवे क्रॉसिंग तक हॉट मिक्स प्लांट से सड़क बनाई जाएगी। रेलवे क्रॉसिंग से रामजानकीनगर मुख्य चौराहा होते हुए शिवनगर कॉलोनी होते हुए हड़हवा फाटक रोड तक सीसी सड़क बनाई जाएगी। निर्माण के दौरान 2550 मीटर लंबाई में वाटर सप्लाई पाइप लाइन शिफ्ट होगी। पचपेड़वा क्रासिंग से नकहा ओवरब्रिज रोड तक आरसीसी नाला का निर्माण होगा।

त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत दोनों सड़कों के प्रस्ताव को वित्त वर्ष 2024-25 में स्वीकृति मिलने के साथ धनराशि भी अवमुक्त हो गई थी, जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया कर निजी फर्मों का चयन कर लिया गया है। अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। कोशिश है कि दीपावली तक सड़कों का निर्माण पूर्ण लिया जाए।

-संजय चौहान, मुख्य अभियंता नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।