सर्वर की गड़बड़ी से प्रभावित हुआ तहसील का काम
Gorakhpur News - गोरखपुर में बुधवार को यूपी भूलेख सर्वर डाउन होने से तहसील कार्यालय में कार्य प्रभावित हुए। अधिवक्ताओं और अन्य लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सर्वर डाउन होने के कारण वरासत, ई परवाना और खतौनियों...

गोरखपुर। निज संवाददाता यूपी भूलेख का सर्वर डाउन होने से बुधवार को तहसील कार्यालय में कार्य प्रभावित हुए। अधिवक्ताओं सहित अन्य लोग कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें तहसील कर्मियों ने उन्हें कम्प्यूटर स्क्रीन दिखाकर वापस कर दिया। सर्वर डाउन होने के कारण तहसील में वरासत, ई परवाना और खतौनियों में संसोधन जैसे कार्य प्रभावित हुए। अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण 17 अप्रैल से ही कार्य प्रभावित हो रहा है। तहसीलदार से भी शिकायत की गई लेकिन पत्राचार के बाद भी सर्वर में सुधार नहीं हो रहा है। गनीमत है कि खतौनियां निकल जा रही है।
इससे कुछ हद तक कार्य राहत मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।