उरुवा में अधूरे पड़े सार्वजनिक शौचालयों की सौंपी रिपोर्ट
Gorakhpur News - उरुवा बाजार में एडीओ पंचायत विनोद कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधूरे सार्वजनिक शौचालयों की रिपोर्ट डीपीआरओ को भेजी है। निरीक्षण में पता चला कि बाथ बुजुर्ग, रौजा दरगाह, बेसहनी और नराईचपार के...

उरुवा बाजार। उरुवा ब्लॉक में एडीओ पंचायत विनोद कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्षों से अधूरे पड़े सार्वजनिक शौचालयों की रिपोर्ट डीपीआरओ को भेज दी है। डीपीआरओ ने इस मामले में जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। एडीओ पंचायत विनोद कुमार ने बताया कि उरुवा क्षेत्र के बाथ बुजुर्ग, रौजा दरगाह, बेसहनी, नराईचपार के सार्वजनिक शौचालय की स्थलीय निरीक्षण किया गया है। सभी की स्वीकृत धनराशि लागत पांच लाख बीस हजार रुपये है,लेकिन इस मद में बाथ बुजुर्ग में 98612, बेसहनी में 17653, नराईचपार में 13553 और रौजा दरगाह में मात्र 3639 रुपए ही शेष है। बाकी की धनराशि की निकासी कर ली गई है,लेकिन सभी शौचालय अभी अपूर्ण है। इस संबंध में आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।