बैठक में दो महिला सदस्य हुई सम्मानित -(A)
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। कसौधन पंचायती मंदिर शेषपुर में बुधवार को कसौधन वैश्य कल्याण समिति

गोरखपुर, निज संवाददाता कसौधन पंचायती मंदिर शेषपुर में बुधवार को कसौधन वैश्य कल्याण समिति की बैठक हुई। समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने जया गुप्ता और मुस्कान गुप्ता को सम्मानित किया।
समिति के महानगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि कसौधन समाज की महिलाओं को सम्मानित करना सनातन संस्कृति का द्योतक है। उपाध्यक्ष अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने कहा कि स्वजातीय लोगों की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में कसौधन समाज का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना गर्व की बात है। बैठक का संचालन महामंत्री गौरव गुप्ता ने किया।
इस दौरान शिखा गुप्ता, रीना गुप्ता, सुनैना गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्त, गिरधारी लाल गुप्ता, जय राम गुप्ता, मुरली मनोहर कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंग लाल कसौधन, ज्ञानवीर लाल कसौधन, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता सहित काफी संख्या में कसौधन समाज के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।