अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
Gorakhpur News - उरुवा बाजार/हिन्दुस्तान संवाद सचित्रउरुवा बाजार/हिन्दुस्तान संवाद सचित्र उरुवा थाना क्षेत्र के बढ़या खुर्द निवासी 37 वर्षीय मनोज कुमार मिश्र पुत्र वीर
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 04:28 AM

उरुवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा थाना क्षेत्र के बढ़या खुर्द निवासी 37 वर्षीय मनोज कुमार मिश्र पुत्र वीरेंद्र नाथ मिश्र को गांव के पास देर शाम किसी वाहन ने ठोकर मार दी। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि सूचना मिली कि नगवा भगवान के ग्राम प्रधान सर्वेश मिश्र के भाई मनोज मिश्र धुरियापार से घर आ रहे थे। गांव के पास सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें पीएचसी उरुवा लाए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।