सेवानिवृत्त हुए 25 कर्मचारियों को दी गई विदाई
Gorakhpur News - गोरखपुर में पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने 25 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया। अधिशासी अभियंताओं ने कर्मचारियों को विदाई दी। अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि नई पेंशन नीति के तहत...

गोरखपुर, निज संवाददाता। पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बुधवार को डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन के सभागार आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त हुए 25 कर्मचारियों को सम्मानित कर विदाई दी गई। निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह, निर्माण खंड तीन के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार, प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरपी सिंह ने कर्मचारियों को सम्मानित किया। संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि नई नीति में इन कर्मचारियों को प्रति माह सिर्फ 15 सौ से दो हजार रुपये पेंशन मिल रही है। इनका गुजारा चलना मुश्किल हो रहा है। इन सभी को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए।
जिला मंत्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हर वर्ष 20 से ज्यादा कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नई भर्ती न होने से सड़क व भवन के निर्माण कार्य को कोई देखना वाला नहीं है।
विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के संरक्षक बृजभूषण मिश्र, राजबहादुर सिंह, संजीव गुप्ता, दिनेश मणि त्रिपाठी, रजनीश पांडेय, अभिलाश गुप्ता ने भी विचार रखे। इस दौरान समीर पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, राजेश यादव, उमेश श्रीवास्तव, हररेश पासवान नितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।