Teen Abduction Case Threats to Family After Engagement in Harpur Budhat पहले लड़की का किया अपहरण अब शादी तय होने पर दी धमकी , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTeen Abduction Case Threats to Family After Engagement in Harpur Budhat

पहले लड़की का किया अपहरण अब शादी तय होने पर दी धमकी

Gorakhpur News - हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी ने अब उसके परिवार को शादी तोड़ने की धमकी दी है। किशोरी के बालिग होने पर परिवार ने शादी तय की थी। आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 18 March 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
पहले लड़की का किया अपहरण अब शादी तय होने पर दी धमकी

हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व एक शोहदे ने किशोरी का अपहरण कर लिया था, तब हरपुर बुदहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद कर आरोपी पर विधिक कार्रवाई की थी। अब किशोरी के बालिग होने पर परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी तो शोहदे ने युवती के भाई को फोन कर शादी तोड़ने की बात कहते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपी की मोबाइल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है। युवती की मां ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह अनुसूचित जाति से है, बेटी की शादी तय होने के बाद मनबढ़ आए दिन राह चलते परिवार को धमकी दे रहा है। शनिवार को आरोपी ने मेरे पुत्र के मोबाइल पर फोन कर बेटी की शादी तोड़ने को कहा और ऐसा न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रविवार को आरोपी रोहित गोंड़ पर धमकी देने और एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।