ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार घायल
Gorakhpur News - पिपराइच-सोनबरसा मार्ग पर मुड़ेरी गढ़वा गांव के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार ओंकार सिंह घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पिपराइच में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में बीआरडी...

पिपराइच। पिपराइच-सोनबरसा मार्ग पर शुक्रवार को अपराह्न मुड़ेरी गढ़वा गांव के पास ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया। गंभीर हालत में राहगीरों ने उसे सीएचसी पिपराइच इलाज के लिए भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी ओंकार सिंह किसी काम से पिपराइच बाइक से आ रहे थे। इस दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनके बाइक में ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के पास गेहूं के डंठल में लगी आग से रास्ते में धुंआ फैला था। जिसके चलते यह हादसा हो गया। दुर्घटना के दौरान आग की चपेट में आने से टैक्टर धू-धू कर जल गया। पुलिस ने बाइक और टैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।