सड़क सुरक्षा के लिए स्कूलों में भी पहल हो : डा. रोहित चन्द
Gorakhpur News - ककरही। सड़क सुरक्षा के लिए स्कूलों में छात्रों को जानकारी देना आवश्यक है। बंशी चन्द पीजी कॉलेज चिलवां में आयोजित शिविर के दौरान उप प्राचार्य डा. रोहित चन्द कौशिक ने कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों का...

ककरही। सड़क सुरक्षा के लिए स्कूलों में छात्र- छात्राओं को जानकारी देना आवश्यक है। इसके लिए ट्रैफिक वालों को आगे आना चाहिए। छात्र छात्राओं को बीच सड़क में खड़ा होकर समझना चाहिए। ये बातें बंशी चन्द पीजी कॉलेज चिलवां में आयोजित रासेयो सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन महाविद्यालय के उप प्राचार्य डा रोहित चन्द कौशिक ने कहीं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का मतलब सड़क पर चलते समय या सड़क पार करते समय जरूरी नियमों का पालन करना है। सड़क सुरक्षा जागरूकता से दुर्घटनाएं कम होगी।इस सभा को प्रवक्ता नरेंद्र मद्धेशिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार मिश्र ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।