हादसे में घायल दुकानदार की मौत, मचा कोहराम
Gorakhpur News - सोनबरसा के कन्हैया मोदनवाल (48) की बुधवार रात एक सड़क हादसे में गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया। रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई, जिससे परिवार...

सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासी कन्हैया मोदनवाल (48) की बुधवार की देर रात में निजी अस्पताल द्वारा रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार की रात सोनबरसा बाजार में फोरलेन पर हादसे में बाइक सवार कन्हैया मोदनवाल घायल हो गए थे। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी माया देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक एक पुत्र शुभम (24) व एक पुत्री वन्दना (20) के पिता थे। वह मिठाई की दुकान चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।