लंबित मांगों को जल्द निस्तारित करने की मांग
Gorakhpur News - गोरखपुर में यूनियन बैंक रिटायरीज एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में पेंशनरों के लंबित पेंशन अपडेशन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। रिटायरीज एसोसिएशन ने सरकार से इन मुद्दों के शीघ्र...

गोरखपुर। यूनियन बैंक रिटायरीज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक शहर के एक होटल में आयोजित की गई। इस मौक़े पर से आए कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में पेंशनरों के लंबित पेंशन अपडेशन के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। रिटायरीज एसोसिएशन ने सरकार से लंबित मुद्दों को जल्दी से जल्दी निस्तारित करने की मांग की गई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष वीके जायसवाल, महामंत्री आरके अग्रवाल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गोरखपुर क्षेत्र के प्रमुख मनीष प्रताप सिंह, यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन पूर्वी उत्तर प्रदेश के महामंत्री कौशलेंद्र कुमार, यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महामंत्री लक्ष्मण सिंह, यूबीआरए के उप महामंत्री संजय सिंह और क्षेत्रीय सचिव पीके मित्तल ने भी अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।