शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए नई नीति जारी
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद

गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की नई नीति जारी की है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
स्थानांतरण के लिए जिला स्तर पर एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, डीआईईटी प्राचार्य, वित्त एवं लेखाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे। स्थानांतरण केवल ग्रामीण से ग्रामीण और नगर से नगर संवर्ग में किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक होंगे। सत्यापन के बाद शिक्षकों को ओटीपी के माध्यम से स्थानांतरण की जोड़ी (पेयर) बनानी होगी।
आदेश 15 मई को जारी होंगे और ग्रीष्मावकाश में कार्यमुक्ति दी जाएगी। स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता नई तैनाती वाले जिले में सबसे नीचे रहेगी। यह पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा संचालित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।