Violent Assault in Khajni Two Injured in Fights Over Alcohol and Procession मारपीट करने के आरोपितों पर केस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolent Assault in Khajni Two Injured in Fights Over Alcohol and Procession

मारपीट करने के आरोपितों पर केस

Gorakhpur News - खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंदराई एवं भीटी खोरिया में मनबढ़ों ने मारपीट कर दो लोगों को घायल कर दिया। दोनों की तहरीर पर खजनी पुलिस ने आरोपियों

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 March 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट करने के आरोपितों पर केस

खजनी, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के कंदराई एवं भीटी खोरिया में मनबढ़ों ने मारपीट कर दो लोगों को घायल कर दिया। दोनों की तहरीर पर खजनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

कंदराई गांव निवासी अंबरीश कुमार का आरोप है कि पट्टीदार विवेक कुमार गांव में शराब बांट रहे थे। मैं अपने दरवाजे पर खड़ा था, तभी वह मेरे दरवाजे से गुजर रहे थे, मैंने उनसे शराब मांगी। यह सुनते ही वह गुस्से से लाल हो गए और अपशब्दों की बौछार करते हुये लात-घूंसे से मारने लगे। भीटी खोरिया ननिहाल में रह रहे लव कुश राय निवासी चांड़ी थाना बांसगांव का आरोप है कि पश्चिमी झारखंडी शिव मंदिर प्रांगण में भागवत कथा के निमित्त कलश निकली, कलश यात्रा में मैं शामिल था। स्कूटी से बड़डांड़ कथा के लिए सामान लेने जा रहा था। तारकेश्वर एवं दो अज्ञात लोगों ने रास्ते में मुझे घेर लिया। इस कदर पीटा की मैं बेहोश हो गया। उसके बाद तीनों लोग छोड़ कर फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।