उधार रुपये मांगने पर महिला के साथ अभद्रता
Gorakhpur News - भटहट क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उधार मांगे जाने पर एक व्यक्ति ने उसके साथ अभद्रता की। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप के अनुसार, जब वह पैसे मांगने गई, तो नशे...

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के कस्बे में एक व्यक्ति पर उधार दिए गए रुपये मांगने को लेकर महिला के साथ अभद्रता किये जाने का आरोप लगा है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता भटहट के एक टोले की निवासी है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र ने 2023 में विदेश में पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति को भारतीय मुद्रा के रूप में 26 हजार चार सौ रुपये उधार दिए थे। आरोप है कि 22 अप्रैल की शाम आठ बजे पीड़िता आरोपित व्यक्ति के घर रुपये मांगने जा रही थी। रास्ते में आरोपित के छोटे भाई से महिला की मुलाकात हो गयी। युवक से उसके बड़े भाई के बारे में पूछ ली। आरोप है कि नशे में धुत युवक महिला का हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया और मारपीट करने लगा। राहगीरों की मदद से वह बच पायी। इसके बाद वह घटना की सूचना भटहट चौकी पुलिस पर दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।