groom s friend did such a thing with the bride s friend it created an uproar in the mandap groom absconds दूल्‍हे के दोस्‍त ने दुल्‍हन की सहेली के साथ की ऐसी हरकत, मंडप में मचा बवाल; दूल्‍हा फरार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom s friend did such a thing with the bride s friend it created an uproar in the mandap groom absconds

दूल्‍हे के दोस्‍त ने दुल्‍हन की सहेली के साथ की ऐसी हरकत, मंडप में मचा बवाल; दूल्‍हा फरार

  • दूल्‍हे के गायब होने और बारात लौटने के चलते लड़की के घर और गांव में हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। उधर, रात भर दोनों पक्षों से बातचीत और सुलह-समझौते की कोशिशें हुईं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, देवरियाWed, 26 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
दूल्‍हे के दोस्‍त ने दुल्‍हन की सहेली के साथ की ऐसी हरकत, मंडप में मचा बवाल; दूल्‍हा फरार

यूपी के देवरिया में एक शादी के दौरान अजीबोगरीब घटना हो गई। लार क्षेत्र के एक मैरिज हॉल में हो रहे शादी समारोह के दौरान दूल्‍हे के दोस्‍त दुल्‍हन की सहेली के साथ ऐसी हरकत कर दी कि मंडप में बवाल मच गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि घबराकर दूल्हा फरार हो गया। इसके बाद बारात भी बैरंग वापस लौट गई। दूल्‍हे के गायब होने और बारात लौटने के चलते लड़की के घर और गांव में हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। रात भर दोनों पक्षों से बातचीत और सुलह-समझौते की कोशिशें हुईं। मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों में बातचीत के बाद दूल्हा सात फेरे लेने को तैयार हो गया। इसके बाद कुंडौली गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में शादी की रस्में पूरी की गईं।

मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की बरात सोमवार की रात को लार नगर स्थित एक मैरेज हाल में आई थी। बताया जा रहा है कि द्वार पूजा व कन्या पूजन के बाद दूल्हा मंडप में पहुंचा। दूल्हे के साथ गए एक युवक ने एक युवती को किरकिरी लगा दिया। इसके बाद युवती ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।

ये भी पढ़ें:शादी के बीच हंगामा, पहुंच गई पहली पत्‍नी; मंडप से सीधे थाने पहुंचा दूल्‍हा

विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हा मंडप छोड़ चला गया और शादी करने से इन्कार कर दिया। दूल्हे की तलाश शुरू हुई, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। घंटों मान-मनौव्वल चलता रहा। बाद में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने भी अपनी तरफ से दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें:शादी के 12 वें दिन मायके लौटी विवाहिता, प्रेमी संग पेड़ से लटकती लाश मिली

रात भर कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन सुबह हुई तो वर पक्ष और वधू पक्ष के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू हुई। घंटों पंचायत चली। लड़की पक्ष ने युवती की गलती के लिए माफी मांगी। जिसके बाद दूल्हा शादी करने को राजी हो गया। इसके बाद मंगलवार की दोपहर को कुंडौली गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए। प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजयेपी ने बताया कि रात को किरकिरी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया है और शादी की रस्में भी पूरी कर ली है।