Tragic Accident on Kanpur-Sagar Highway Family Returning from Rituals Injured One Fatality हमीरपुर में डंपर से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक की मौत, 20 घायल, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Accident on Kanpur-Sagar Highway Family Returning from Rituals Injured One Fatality

हमीरपुर में डंपर से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक की मौत, 20 घायल

Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। चित्रकूट से बच्चों के मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 26 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में डंपर से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक की मौत, 20 घायल

हमीरपुर, संवाददाता। चित्रकूट से बच्चों के मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थाना बिवांर के भुगैचा गांव के एक ही परिवार के लोग कानपुर-सागर हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। डंपर की टक्कर लगने से ट्रॉली में बैठे 20 से अधिक महिला-पुरुष और बच्चे घायल हो गए। जिनमें एक की मौत हो गई। 10 से अधिक गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। एंबुलेंस से लादकर घायलों को मौदहा सीएचसी और फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

भुगैचा गांव के एक ही परिवार से जुड़े नाते-रिश्तेदार शनिवार की सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर चित्रकूट को रवाना हुए थे। इन्हें चित्रकूट दर्शन करने के साथ ही बच्चों के मुंडन संस्कार कराने थे। ट्रैक्टर गांव निवासी शिवा चला रहा था। रविवार को सभी की चित्रकूट से वापसी हुई। रात करीब 11 बजे के आसपास ट्रैक्टर ट्रॉली मौदहा पहुंची। यहां से ट्रैक्टर ट्रॉली को हाईवे में बमुश्किल दो किमी चलने के बाद भुगैचा जाने जाने के लिए मुड़ना था। लेकिन इससे पूर्व ही महोबा की ओर से आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में सीधी टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग हाईवे में चारों तरफ चिटक-चिटककर गिरे, जिससे सभी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौदहा कोतवाली पुलिस पहुंच गई। एंबुलेंस में सभी घायलों को लादकर सीएचसी लाया गया। जहां बांदा जनपद के जलाला गांव निवासी 45 वर्षीय शिवभान सिंह चौहान की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक अधिक घायलों को भर्ती कराया गया। इनमें 10 से अधिक गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में अंकित, दीपक, पारुल सिंह, शशि, राजकिशन, कमलेश, जगदीश सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोग हैं। जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।