Violence Erupts During Maharana Pratap Jayanti Procession in Mauhda Four Injured हमीरपुर में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में बवाल, लाठी-डंडे भी चले, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsViolence Erupts During Maharana Pratap Jayanti Procession in Mauhda Four Injured

हमीरपुर में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में बवाल, लाठी-डंडे भी चले

Hamirpur News - मौदहा के गांव सिजवाही में महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ। दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिससे चार लोग घायल हुए। शरारती तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 10 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में बवाल, लाठी-डंडे भी चले

मौदहा (हमीरपुर), संवाददाता। गांव सिजवाही में शुक्रवार दोपहर बाद महाराणा प्रताप की जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। एक पक्ष से चार घायलों को भर्ती कराया गया है। अफरातफरी के बीच शरारतीतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। देर शाम आठ नामजद समेत कई अज्ञात पर बलवा और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया।

महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर शुक्रवार को उनके अनुयायी शोभायात्रा निकाल रहे थे। शोभायात्रा सिसोलर थानाक्षेत्र के कुछ गांवों से होते हुए मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुसियारी, टिकरी, कपसा होते हुए सिजवाही गांव पहुंची। यहां किसी बात को लेकर दलित समाज के लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव शुरू हो गया। इसी बीच शरारतीतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा आंशिक रूप से खंडित कर दी। इससे स्थिति और बिगड़ गई। दलित समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि शोभायात्रा पर चल रहे लोगों ने उन पर हमला कर आंबेडकर प्रतिमा खंडित कर दी। जबकि शोभायात्रा में शामिल लोगों का कहना है कि दलित समाज के कुछ युवकों ने विवाद शुरू कर पत्थरबाजी की और मामले को राजनीतिक रंग देने के लिए आंबेडकर प्रतिमा को भी खंडित किया। बवाल में 60 वर्षीय मुल्ली, इनकी 55 वर्षीय पत्नी लीला, 70 वर्षीय माईदीन और 45 वर्षीय कुसुम को चोटें आई हैं। चारों को सीएचसी में भर्ती कराया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एएसपी एमके गुप्ता, एसडीएम राजकुमार गुप्ता और सीओ विनीता पहल ने गांव पहुंच स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आठ नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज सिजवाही गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम आठ नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, दलित उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एएसपी एमके गुप्ता ने बताया कि देर शाम पुलिस ने दलित पक्ष के मातादीन की तहरीर पर गांव के सौरभ, सार्थक, रामू, रामजी, रवि, विकास और भूरा समेत आठ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।