Annual Religious Festival Promotes Education and Peace in Muradpur मदरसे के सालाना जलसे में हुई अमनचैन और देश में खुशहाली की दुआ, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAnnual Religious Festival Promotes Education and Peace in Muradpur

मदरसे के सालाना जलसे में हुई अमनचैन और देश में खुशहाली की दुआ

Hapur News - जलसा के समापन कई नामी गिरामी उलेमाओं ने दुनिया में अमनचैन की मजबूती, देश में खुशहाली और गरीब मजलूमों की मद

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
मदरसे के सालाना जलसे में हुई अमनचैन और देश में खुशहाली की दुआ

तीन दिवसीय सालाना जलसे के समापन कई नामी गिरामी उलेमाओं ने दुनिया में अमनचैन की मजबूती, देश में खुशहाली और गरीब मजलूमों की मदद की दुआ कराते हुए बच्चों को अच्छी तालीम दिलाकर उनका भविष्य रोशन करने का पैगाम दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर के जामिया कासमिया विलायतुल इस्लाम मदरसे में चल रहा तीन दिवसीय सालाना जलसा संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए अजराड़ा मदरसे के प्रबंधक मौलाना अब्दुल्लाह मुगौसी और विशिष्ट अतिथि हबीबुल्लाह मदनी ने मदरसे की पढ़ाई में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। देश में खुशहाली, अमनचैन की मजबूती, मानव कल्याण की दुआ कराने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों से बचने का आह्वान भी किया। मदरसा संचालक मुफ्ती सबील अहमद और कारी जुबैर ने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी कारी शौकत, मास्टर आसिफ, कारी जुबैर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।