Awareness Campaign for Bhainsi River Conservation Launched in Shahjahanpur मां गंगा का प्रतिरूप है भैंसी नदी-भारत भूषण, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAwareness Campaign for Bhainsi River Conservation Launched in Shahjahanpur

मां गंगा का प्रतिरूप है भैंसी नदी-भारत भूषण

Hapur News - -संरक्षण के बिना अस्तित्व पर मंडरा रहा गंभीर संकट जागरूकता यात्रा में शामिल हुए गढ़ के पर्यावरणविद् फोटो नंबर 222 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। भैंसी नदी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
मां गंगा का प्रतिरूप है भैंसी नदी-भारत भूषण

भैंसी नदी के संरक्षण को लेकर निकाली गई जन जागरूकता यात्रा में शामिल हुए पर्यावरणविद् ने भैंसी नदी को गंगा मैया का प्रतिरूप बताते हुए उसके संरक्षण को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाने की आवश्यक्ता जताई। जनपद शाहजहांपुर के बंडा ब्लॉक से निकलने वाली भैंसी नदी का अस्तित्व बचाने को लेकर संरक्षण पदयात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल होकर लोकभारती के क्षेत्र संयोजक एवं पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने कहा कि आज हम सब लोग जिस आगामी संकट से जूझने वाले हैं, वह जल का गंभीर संकट होगा। उन्होंने कहा कि भैंसी नदी भी गंगा मैया का प्रतिरूप है, जिसका अस्तित्व बचाने को लेकर चलाई जा रही संरक्षण की मुहिम बेहद सरहानीय कदम है। लोकभारती के तत्वाधान में कुंवर नीरज सिंह के नेतृत्व में भैंसी नदी संरक्षण पदयात्रा 22 अप्रैल को वैदिक रीति रिवाज से प्रारंभ हुई थी। उनहोंने बताया कि बरखेड़ी के विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने पदयात्रा में शामिल होकर भैंसी नदी के पुनर्जागरण को बेहद जरूरी बताते हुए लोगों से बढ़ चढक़र भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गोमती मैया की सहायक है एवं गोमती मैया मां गंगा की सहायक नदी होने के कारण भैंसी नदी भी मां गंगा का ही प्रतिरूप है। इस दौरान विहिप के ब्रज प्रांत के मंत्री राजीव कुमार, लोक भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय, देवकली के राज किशोर सिंह, बजरंग दल के नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार, उत्कल मिश्रा, लोक भारती के सह संपर्क प्रमुख संजय सिंह, मेरठ प्रांत के सहसंयोजक मूलचंद आर्य, जिला संयोजक टीकम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।