सीसीएसयू यूजी की सम सेमेस्टर परीक्षाएं आज से
Hapur News - -एसएसवी पीजी कॉलेज में चार कॉलेजों के स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा देंगे परीक्षा -सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगी परीक्षाएं, दो पालियों में परीक्षा कराई जा

सीसीएसयू की यूजी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू होंगी। यहां हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज में चार कॉलेजों के स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जाएंगी।
विवि ने यूजी सम सेमेस्टर बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षा के लिए एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ को केंद्र बनाया है। इसमें चार कॉलेज संस्कार कॉलेज, श्री माधव कॉलेज, एसएसवी कॉलेज और इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन शाहपुर जट्ट शामिल हैं। सम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार सुबह से शुरू हो रही हैं। सुबह की पाली में 10 बजे से दोपहर एक बजे तक स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। जबकि दोपहर की पाली में दो बजे से शाम पांच बजे तक स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जाएंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि सम सेमेस्टर यूजी कक्षाओं की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जाएंगी।
-गेट पर होगी चेकिंग, फिर मिलेगा प्रवेश
हापुड़। परीक्षार्थियों की पहले गेट पर चेकिंग होगी। इसके बाद ही परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। परीक्षार्थियों का उड़नदस्ता अलर्ट रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।