डीएम ने डा.भीमराव आंबेडकर को किया याद
Hapur News - आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई फोटो संख्या- 17 हापुड़, संवाददाता। डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभागर में भारत रत्न एवं संवि

डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभागर में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। डा.भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्जवल्लित एवं माल्यार्पण किया गया। एकेपी स्कूल की छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने छात्राओं को पुरस्कृत वितरित किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज के हित में बहुत से कार्य किए है। उन्होंने महिलाओं की उन्नति के लिए कार्य किए। समाज में सभी को समानता, शिक्षा दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया। अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, उप जिला अधिकारी मनोज कुमार तथा सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।