Celebration of Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary with Enthusiasm पिलखुवा में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary with Enthusiasm

पिलखुवा में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

Hapur News - सुबह से ही ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके लोगसाहब की प्रतिमा पर मालार्पण कर संगठित रहने की ली शपथ फोटो संख्या...41,42 पिलखुवा, संवाददाता। नगर व देहात क्षेत

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 14 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
पिलखुवा में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

नगर व देहात क्षेत्र में सोमवार को डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने बाबा सहाब की प्रतिमा पर मालार्पण कर संगठित रहने की शपथ ली। बाबा सहाब की रैली रेलवे रोड स्थित अंबेडकर भवन से शुरू होकर घास मंडी तिराहा, जवाहर बाजार, कुलदीप तिराहा, गांधी बाजार, चंडी रोड होकर मोहल्ला आर्य नगर में समापन हुआ। इस दौरान सुबह से ही ढोल नगाड़ों पर लोग जमकर थिरके।

नगरध्यक्ष मनीष माहेश्वरी ने कहा कि सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में भारत रत्न बाबा साहब के अमर योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बाबा साहब का संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्ररेणा का स्त्रोत है। वे महान समाज सुधारक, विधिवेता और संविधान निर्माता थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जीवन भर सामाजिक भेदभाव, छुआछूत और असमानता के विरूद्ध संघर्ष किया। उनके योगदान को देश हमेशा याद करेगा।

इस मौके पर विश्व प्रकाश शर्मा, विक्रांत शर्मा, दयाराम, मुरलीधर, चंद्रशेखर, अशोक भास्कर, महेन्द्र कबीरा, मांगेराम, डॉक्टर अश्वनी वैद्य, कमल सैनी, यशवीर राणा, विनय कोरी, डॉक्टर मुकेश शर्मा, नरेन्द्र सैनी, नरेश भारती, प्रवीण सागर, अशोक कुमार, बृजमोहन, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।