Cultural Significance of Shri Ram Katha A Scientific Approach to Parenting :समर्थ शिशु रामकथा से श्रीराम के जीवन आदर्श बाल एवं युवा पीढ़ी तक पहुंचेंगे:स्वाति गर्ग, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCultural Significance of Shri Ram Katha A Scientific Approach to Parenting

:समर्थ शिशु रामकथा से श्रीराम के जीवन आदर्श बाल एवं युवा पीढ़ी तक पहुंचेंगे:स्वाति गर्ग

Hapur News - -श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में समर्थ शिशु श्रीरामकथा 23 से 27 अप्रैल तकशु श्रीरामकथा 23 से 27 अप्रैल तक -आयोजकों ने प्रेस कांफ्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
 :समर्थ शिशु रामकथा से श्रीराम के जीवन आदर्श बाल एवं युवा पीढ़ी तक पहुंचेंगे:स्वाति गर्ग

समर्थ शिशु श्रीरामकथा का उद्देश्य न केवल श्रीराम के जीवन आदर्शों को बाल एवं युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है बल्कि यह गर्भावस्था से लेकर बाल्यावस्था तक के वैज्ञानिक पहलुओं को भारतीय सांस्कृतिक दृष्टिकोण से जोड़ने का एक प्रयास भी है।

उक्त बातें शिक्षा भारती हापुड़ की अध्यक्ष स्वाति गर्ग ने श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने बताया कि श्रीरामकथा का उद्देश्य है माता पिता को बाल पालन की सही दिशा, मानसिक और नैतिक विकास के उपाय बताने। साथ ही पारिवारिक संस्कारों की वैज्ञानिक पृष्ठभूमि के साथ जानकारी देना। समिति के सदस्य संजय कृपाल गर्ग ने बताया कि यह कथा विशेष रुप से उन सभी संयुक्त परिवारों के लिए उपयोगी होगी, जो विघटन होते जा रहे हैं। जो अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल चरित्रवान और संस्कारित बनाना चाहते हैं। कथा के दौरान श्रद्धालुओं को धार्मिक शिक्षाएं मिलेंगी।

कार्यक्रम की संयोजिका पूनम अग्रवाल ने बताया कि कथा का आयोजन 24 से 27 अप्रैल तक श्रीमती ब्रह्मादेवी विद्यालय के परिसर में होगा। इसमें छात्राओं के अलावा शहर के गणमान्य लोग, शिक्षाविद्, चिकित्सक एवं श्रद्धालु शामिल होंगे। कथाव्यास पंडित श्याम स्वरुप मनावत वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त प्रवचनों के माध्यम से श्रीरामकथा को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान अनिल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, हरीश मित्तल मंत्री, शिक्षा भारती के संयुक्त निदेशक कुलदीप कसाना, प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।