Farmer Union Protests Against Triple Murder in Fatehpur Demands Justice and Compensation फतहपुर में तीहरे हत्याकांड के विरोध में कलक्ट्रेट में गरजी भाकियू टिकैत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmer Union Protests Against Triple Murder in Fatehpur Demands Justice and Compensation

फतहपुर में तीहरे हत्याकांड के विरोध में कलक्ट्रेट में गरजी भाकियू टिकैत

Hapur News - - हत्याकांड के पीड़ित परिवार को न्याय व आर्थिक सहायता दिलाने की मुख्यमंत्री से की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
 फतहपुर में तीहरे हत्याकांड के विरोध में कलक्ट्रेट में गरजी भाकियू टिकैत

भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के फतहपुर जनपद में एक ही परिवार के तीहरे हत्याकांड के विरोध में सोमवार को हापुड़ जनपद की ईकाई ने जिला मुख्यालय पर जोरदार हंगामा किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपा।

जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि जनपद फतहपुर में भाकियू(टिकैत) के एक ही परिवार के तीहरे हत्याकांड से भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाए। साथ ही मुकदमे के संबंधित वादी व सभी गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। मृतक परिवार को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार के बच्चों को आजीवन मुफ्त शिक्षा दिलाई जाए।

इसके अलावा दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्यवाही की जाए। दिनेश खेड़ा ने कहा कि इस घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए, ताकि दोषियों को त्वरित सख्त सजा मिल सकें। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई लापरवाही होती है तो वह आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, महिला जिलाध्यक्ष नीलम देवी, पूनम शर्मा, कल्पना देवी, महिपाल सिंह, प्रेमवीर सिंह, फैजान खां, जितेन्द्र सिंह, उमेश राणा, अमित तेवतिया, बब्लू कुमार, शिवम पाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।